बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता : महाराष्ट्र से चोरी व गुम हुए 174 मोबाइल बरामद, 36 लाख रुपये बताई जा रही कीमत
बलरामपुर, अमृत विचार। महाराष्ट्र (मुंबई) से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी में बलरामपुर पुलिस ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विशेष अभियान के तहत साइबर थाना बलरामपुर और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कुल 174 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में चलाई गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ललिया/साइबर क्राइम ने की, जबकि टीम का नेतृत्व प्रभारी साइबर थाना आर.पी. यादव ने किया।
तकनीक का सटीक उपयोग, लगातार ट्रैकिंग और दोनों राज्यों की पुलिस के समन्वय के चलते मोबाइल बरामदगी संभव हो सकी। पुलिस अधीक्षक ने सफलता पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई बलरामपुर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और जनता की सहायता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और पीड़ितों को उनके मोबाइल वापस दिलाने के प्रयास तेज रहेंगे। संयुक्त टीम की इस उपलब्धि से न सिर्फ पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि यह भी साबित हुआ है कि आधुनिक तकनीक और संयुक्त कार्रवाई से अंतरराज्यीय अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।
