PMAY-G योजना से बाहर होंगे अपात्र, ग्रामीण आवास सर्वेक्षण में पुष्टि न होने पर हटेगा नाम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत आवास-प्लस 2024 घरेलू सर्वेक्षण में शामिल अपात्र परिवारों का सत्यापन करके उन्हें हटाया जाएगा। केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर तक सत्यापन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य के लिए अफसरों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रदेश में ग्राम पंचायतों पर जरूरतमंद परिवार को आवास देने के लिए पिछले वर्ष ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू हुआ था। 

ग्रामीणाें ने मोबाइल से स्व-सर्वेक्षण करके पोर्टल पर अपने नाम दर्ज किए थे तो दूसरी तरफ कर्मचारियों ने घर-घर सर्वेक्षण करके पोर्टल पर परिवारों के नाम दर्ज किए। इसके बाद दोनों सर्वेक्षण सूची का जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर त्रिस्तरीय सत्यापन कराया गया था।

इस क्रम में कुछ परिवार अपात्र की आशंका पर उन्हें चिह्नित किया गया था। अब जिला स्तरीय अधिकारियों से इनका सत्यापन कराया जाएगा और अपात्र की पहचान होने पर ऑनलाइन सूची से नाम हटा दिया जाएगा। यह कार्य 15 दिसंबर तक हरहाल में पूर्ण करना है।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी: सिविल बार में मनाया गया अधिवक्ता दिवस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पीड़ितों को न्याय दिलाने की ली गई शपथ 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड : अब्दुल हमीद समेत 10 मुख्य आरोपी दोषी करार, कल आएगा फैसला
संसद सत्र : रविशंकर प्रसाद ने वेणुगोपाल के याचिकाकर्ता होने के बावजूद सदन में बोलने पर जताई आपत्ति, आसन से किया यह अपील
प्रयागराज : भूमि आवंटन से नाराज साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण के गेट पर दिया धरना, लगाया यह आरोप
वाराणसी : 500 से अधिक संदिग्ध चिन्हित, पश्चिम बंगाल और असम जाकर पुलिस टीमें करेंगी दस्तावेजों की जांच 
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर BJP ने खड़े किए सवाल, तो भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- प्रधानमंत्री आधा समय तो विदेश में बिताते हैं, फिर...