तकनीकी खामी का शिकार चीनी मिल: शुभारंभ के 3 दिन बाद हुई खराब, जानिए क्या बोले किसान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल एक बार फिर तकनीकी खामी का शिकार हो गई है। किसी तरह शुभारंभ के तीसरे दिन बुधवार को मिल चली तो पर मात्र तीन घंटे के संचालन के बाद ही पहिया रूक गया। सुबह 10 बजे शुरू हुई पेराई दोपहर एक बजे के आसपास टरबाइन में आई खराबी के चलते अचानक ठप हो गई। गौरतलब है कि बीते सोमवार को किसान सहकारी चीनी मिल के 42वें पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ था। 

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, मिल उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंगलवार को गन्ने के अभाव में मिल का संचालन नहीं हो सका था, जबकि बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण पेराई रुक गई। जिला गन्ना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि टरबाइन में तकनीकी दिक्कत आने के कारण मिल की पेराई बाधित है। 

इंजीनियर खराबी दूर करने में लगे हुए हैं और मरम्मत पूरी होते ही संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। स्थानीय किसानों ने कहा कि मिल के उपकरण अत्यधिक जर्जर हो चुके हैं। चुनावी समय पर जनप्रतिनिधि मिल के जीर्णाेद्धार के वादे तो करते हैं, लेकिन बाद में उस पर अमल नहीं होता। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते मशीनों की मरम्मत और उपकरणों का आधुनिकीकरण न किया गया, तो यह मिल स्थायी ठप होने के कगार पर पहुंच सकती है।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी में मौत का मंजर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेज़ा की दूसरी कार से टक्कर, 5 की मौत, गाड़ियां धू-धू कर जलीं

संबंधित समाचार