कानपुर : घरेलू कलह में लोडर चालक ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार में घरेलू कलह से परेशान लोडर चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में पहुंचे परिजनों ने शव फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेजा। खाड़ेपुर के योगेंद्र विहार निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार अपना खुद का लोडर चलाते थे।
परिवार में पत्नी बेबी और दो बेटियां व दो बेटे राहुल, पवन हैं। चाचा सर्वेश यादव ने बताया कि मंगलवार सुनील लोडर लेकर कहीं गया था। शाम को लौटने के बाद परिवार के साथ था। शाम को उसका पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया, जिससे नाराज होकर वह कमरे में आराम करने चला गया। जहां दरवाजा बंद कर उसने फांसी लगा ली।
कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो शव फंदे से लटका देखा चींख पड़े। परिवार के लोगों के साथ पड़ोसी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस के अनुसार परिवार में आए दिन जरा-जरा सी बात विवाद होता था, जिस कारण परेशान होकर लोडर चालक ने यह कदम उठाया है।
