UP: दिल्ली के श्री पीर रतन नाथ मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर उतरा पंजाबी समाज
चंदौसी, अमृत विचार। दिल्ली के झंडेवालान स्थित दरगाह मंदिर बाबा श्री पीर रतन नाथ मंदिर में डीडीए एवं एमसीडी द्वारा की गई कथित तोड़फोड़ के विरोध में बुधवार को चंदौसी में पंजाबी समाज के लोगों ने सड़क पर उतर पड़े। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राज्य मंत्री के घर में कीर्तन भी किया।
बुधवार को पंजाबी समाज के लोग हाथ में बैनर पोस्टर व झंडे लेकर पैदल मार्च करते हुए राज्य मंत्री गुलाब देवी के घर पहुंचे। दिल्ली में कार्रवाई के विरोध में अपने गुस्से का इजहार किया। कहा कि परम सिद्ध बाबा गोरखनाथ की आज्ञा पर उनके शिष्य परम सिद्ध सतगुरु बाबा श्री पीर रतन नाथ ने राजसी जीवन त्याग कर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने गजनी, काबुल, जलालाबाद, पेशावर सहित कई स्थानों पर बाबा गोरखनाथ के स्थल स्थापित किए और धर्मांतरण रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेपाल के दांग प्रदेश के पूर्व राजकुमार रहे बाबा पीर रतन नाथ के देशभर में सवा करोड़ से अधिक अनुयायी हैं।
समाज ने आरोप लगाया कि डीडीए व एमसीडी ने दिल्ली झंडेवालान के पूरे क्षेत्र को छावनी में बदलकर मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की। इससे लंगर स्थल और तुलसी वाटिका क्षतिग्रस्त हो गई तथा प्रतिदिन होने वाला भोग भी नहीं लग पाया। श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक देने से भक्तों में आक्रोश है। समाज ने सरकार से हस्तक्षेप कर मंदिर परिसर को पूर्व स्थिति में बहाल कराने और धार्मिक गतिविधियां दोबारा प्रारंभ कराने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन राज्य मंत्री को सौंपकर कहा कि मुख्यमंत्री उनकी भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करें। ज्ञापन सौंपने वालों में अरविंद अरोड़ा,सुधीर मल्होत्रा, बुद्धिश छाबड़ा, संजय मदान, सत्यनारायण अरोरा, सतीश अरोरा, अशोक शर्मा मग्गो, सचिन मग्गो, विजय अरोरा, मोनू अदलक्खा, संजू, राजू कालड़ा, गगन अरोरा, यश मदान, सावन शर्मा, आशु खुराना, सागर साहनी, अनमोल कंचन, जौली सूरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
राज्य मंत्री के सामने जताया गुस्सा
पंजाबी समाज के लोगों ने राज्य मंत्री गुलाब देवी के सामने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि वह उनकी भावनाओं से प्रदेश व केंद्र की सरकार को अवगत करायें। ज्ञापन सौंपने के बाद राज्यमंत्री ने पंजाबी समाज के महिला पुरुषों का सत्कार करते हुए उन्हें अपने घर में बैठाया। पंजाबी समाज के लोग राज्यमंत्री के घर में बैठे और वहीं कीर्तन शुरू कर दिया। राज्यमंत्री गुलाब देवी भी पंजाबी समाज के महिला पुरुषों द्वारा गाये जा रहे भजन गुनगुनाती रहीं।
