रायबरेली : बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो, कल नदी में मिलेगी लाश, ट्यूशन पढ़ने गई अधिवक्ता की बेटी का अपहरण
रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव से ट्यूशन पढ़ने गई अधिवक्ता की बेटी का अपहरण करने का मामला प्रकाश ने आया। परिजनों को उस समय पता चला कि जब उसकी मां के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया। अनजान नंबर से आए मैसेज के साथ अपनी बेटी की फोटो देख परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई।
अपहरण घटना की जानकारी होते ही परिजन व आसपास के क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है। भदोखर थाना क्षेत्र के बेला गुसीसी गांव निवासी अधिवक्ता की पुत्री हमेशा की तरह बुधवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी।
परिजनों के अनुसार, वह नियमित रूप से स्थानीय कोचिंग सेंटर गई थी। देर शाम तक न लौटने पर परिजनो की चिंता बढ़ गई। अचानक छात्रा की मां के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोटो प्राप्त हुई। फोटो में छात्रा की हालत देखकर परिवार सदमे में आ गया। वह कुर्सी से रस्सियों से बंधी हुई थी, मुंह पर पट्टी बंधी थी और आंखों में डर साफ झलक रहा था।
अपहरणकर्ता ने फोटो के साथ मैसेज भेजा, बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो। नहीं तो कल नदी में मिलेगी लाश। यह मैसेज न केवल परिवार को बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैसेज वायरल होते ही लोगो हड़कंप मच गया।
परिजनों ने भदोखर थाने में शिकायत पत्र देते हुए अपहरण कर्ताओ से बेटी को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। सीओ सिटी अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि पीड़ित निरंजन पाल के फोन पर धमकी भरे मैसेज आए हैं। सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
