JOBS: केजीएमयू में संविदा पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, इन विभागों में होगी नियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में डॉक्टरों की भारी कमी को देखते हुए प्रशासन ने संविदा पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मानकों के अनुसार प्रत्येक क्लीनिकल व सुपर स्पेशियलिटी विभाग में कम-से-कम तीन शिक्षक आवश्यक हैं, जबकि नेफ्रोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनरी मेडिसिन और इमरजेंसी मेडिसिन जैसे कई विभागों में मानक से कम स्टाफ मौजूद है।

वर्ष 2022 में निकाली गई 150 पदों की भर्ती कानूनी अड़चनों के कारण 2024 में पूरी हुई, जिसमें केवल 77 डॉक्टर चुने जा सके। अब संविदा भर्ती के साथ नियमित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी दोबारा शुरू हुई है। उधर, मंजूरी न मिलने के चलते केजीएमयू में कई प्रशासनिक पदों पर भी डॉक्टरों को ही तैनात किया जा रहा है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि विभागवार डॉक्टरों की भर्ती का ब्योरा अगले दो-तीन दिन में जारी किया जाएगा। केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के मुताबिक, संविदा के आधार पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही नियमित पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

संबंधित समाचार