अयोध्या में विशेष बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल: अत्याधुनिक सुविधाओं का केंद्र शैक्षिक संस्थान, परियोजना की सम्पूर्ण लागत के लिए मिली सहायता राशि
अयोध्या,अमृत विचार। मानसिक रूप से विशेष बच्चों के सुरक्षित भविष्य, सशक्तिकरण और उनके समग्र विकास को प्राथमिकता देने के लिए हैरिंगटनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुकीमपुर पहाड़पुर शाहगंज में नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है। 9.84 करोड़ रुपये की लागत से इसका संपूर्ण निर्माण होगा। यह संस्थान उन बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का केंद्र बनेगा, जिन्हें सामान्य शैक्षिक संस्थानों में पर्याप्त सहयोग और माहौल नहीं मिल पाता।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य विशेष बच्चों को एक ऐसा वातावरण देना है जहां वे सुरक्षित, सहज और सम्मानजनक माहौल में शिक्षा के साथ जीवनोपयोगी कौशल सीख सकें। विद्यालय परिसर में आधुनिक शिक्षण कक्ष, सुसज्जित छात्रावास, भोजनालय,प्रशासनिक भवन,रिक्रिएशन एरिया, काउंसलिंग और थेरेपी सुविधा का विकास किया जा रहा है। यह संस्था पूर्णत: आवासीय होगी, जहां बच्चों की दैनिक दिनचर्या से लेकर भोजन, स्वास्थ्य और मानसिक काउंसलिंग तक की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी।
परियोजना का कार्य सितंबर 2025 में शुरू हुआ था और इसे मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्माण को समय पर पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड उच्च गुणवत्ता का ध्यान रख रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि मानसिक रूप से विशेष बच्चों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यह विद्यालय प्रदेश का एक आदर्श संस्थान बनेगा, जहां शिक्षा, आवास, पोषण और देखभाल की सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।
अयोध्या समेत आसपास के जिलों को मिलेगा लाभ
इस विद्यालय के शुरू होने से अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी और अयोध्या मंडल के अन्य जिलों के मानसिक रूप से विशेष बच्चों को विकसित वातावरण में पढ़ने और रहने की सुविधा मिलेगी। परिवार से दूर रहने वाले बच्चों को यहां घर माहौल देने की योजना है, ताकि उनकी भावनात्मक सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
