यूपी के पूर्व ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार  : पूर्व ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल ने 'प्रसार भारती' के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। यूपी कैडर के आईएएस अफसर रहे नवनीत सहगल को पिछले साल 16 मार्च को प्रसार भारती के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था।

नवनीत कुमार सहगल ने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उनके इस्तीफे को प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत स्वीकार कर लिया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया गया है।

1988 बैच के आईएएस अधिकारी, सहगल उत्तर प्रदेश कैडर से हैं और उन्होंने 35 से अधिक वर्षों तक प्रशासनिक सेवा में कार्य किया है। नवनीत सहगल के बारे में खास बात ये है कि वह तीन अलग-अलग सरकारों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते रहे। अब प्रसार भारती से अचानक उनका इस्तीफा देना चर्चा में बना है। फिलहाल नवनीत सहगल के इस्तीफ के बाद अब चेयरमैन पद के लिए अगले चेहरे की तलाश शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े : 
OTS योजना में पुराने बकायेदारों को ही मिली राहत, मार्च के बाद किश्त भरने वाले परेशान

संबंधित समाचार