बाराबंकी : पहली बार किसानों से खेती की बात खेत पर करेंगे मुख्यमंत्री योगी, हजारों किसान होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रदेश के हजारों किसान होंगे शामिल, कमिश्नर और आईजी ने तैयारियों का लिया जायजा

बाराबंकी, अमृत विचार। कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के हरख ब्लॉक स्थित दौलतपुर कृषि फार्म में आयोजित प्रगतिशील किसान सम्मेलन में प्रदेश भर के हजारों प्रगतिशील किसान, कृषि विशेषज्ञ और एग्री-उद्यमी हिस्सा लेंगे।

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कृषि के नवाचार, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य, फसल विविधीकरण, उन्नत मशीनरी और बाजार से सीधे जुड़ाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। आयोजन का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र को अधिक लाभकारी दिशा में ले जाना है।

सम्मेलन में न सिर्फ नई तकनीक से किसान परिचित होंगे, बल्कि कृषि उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने के व्यावहारिक समाधान भी साझा किए जाएंगे। पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा ने बताया कि यह सम्मेलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आधुनिक भारत के आत्मनिर्भर किसान निर्माण में एक बड़ा अवसर साबित होगा। पहली बार ऐसा होगा जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ किसानों से खेती की बात खेत से करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को कमिश्नर अयोध्या राजेंद्र कुमार और आईजी प्रवीण कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड, वाहन पार्किंग, भीड़ नियंत्रण, फार्म हाउस और सम्मेलन स्थल सहित पूरे रूट का जायजा लिया गया। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री करीब 10 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और सबसे पहले फार्म हाउस में लगे केले, टमाटर और आलू की फसल का निरीक्षण करेंगे। 

इसके बाद फोटो गैलरी का अवलोकन करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री पद्मश्री वर्मा को मिले पुरस्कार और राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के साथ खींची गई तस्वीरें देखेंगे। फार्म हाउस के गेट नंबर चार और पांच के बीच प्रगतिशील किसानों के स्टॉल और किसान पाठशाला पंडाल स्थापित किया गया है, जहां करीब 200 चुनिंदा किसान मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करेंगे। इसके बाद खेती की बात खेत पर थीम वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसानों को संबोधित करेंगे। 

आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम और एसपी के साथ अधिकारियों ने रूट चार्ट, सीटिंग प्लान और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

संबंधित समाचार