Bareilly: बिना अनुमति सड़क काटने पर सीयूजीएल पर 17.79 लाख जुर्माना
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने सीयूजीएल के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सीएनजी फिलिंग स्टेशन को अंतरिम नोटिस जारी कर बिना अनुमति सड़क काटने पर 17.79 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी के अनुसार, वार्ड 18 कृष्णा नगर में विष्णु मंदिर के पीछे मोती बाजार तक सड़क काटने के मामले में मैसर्स सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया है। शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय अवर अभियंता और अपर नगर आयुक्त ने मौके का निरीक्षण किया था।
इसमें बिना अनुमति सड़क काटकर गड्ढे कर देने की पुष्टि हुई। अवैध कार्य से नगर निगम को 17.79 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है। कंपनी को 72 घंटे के भीतर निर्धारित जुर्माना राशि का भुगतान निगम कोष में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस समयावधि में भुगतान न करने पर कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
