बाराबंकी : भूरा, लकी थापा, प्रवेश और बाबा लाड़ी ने जीते प्रमुख मुकाबले
दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल का भव्य उद्घाटन
मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। ग्राम शहाबपुर स्थित कमल पैलेस में बुधवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा और हनुमानगढ़ी अयोध्या से आए महंत श्री श्री 1008 पूज्य बलरामदास जी महाराज ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
महंत बलरामदास ने कहा कि पहलवानी ग्रामीणों की शान है और यह गांवों में आज भी सबसे प्रिय खेल है। पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा है और यह स्वास्थ्य व परिश्रम से जुड़ी हुई है।
वहीं, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव ‘राजू’ ने पहलवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार के बाद ही जीत है, और निराश न होकर नयी तैयारी के साथ मुकाबले में उतरना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर के इस दंगल में विभिन्न राज्यों और नेपाल के पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहली कुश्ती जम्मू-कश्मीर के भूरा और राजस्थान के बादल के बीच हुई, जिसमें भूरा विजेता रहे।
वहीं, नेपाल के लकी थापा ने राजस्थान के बिल्ला को मात दी। पंजाब के पहलवान प्रवेश ने रोहतक के फौजी को हराया, जबकि हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा लाड़ी ने पंजाब के जग्गा सरदार को चित किया। अंतिम मुकाबले में नेपाल के लकी थापा और राजस्थान के ठाकुर जल्लाद सिंह की कुश्ती बराबरी पर रही। इसी तरह हरियाणा के सोनू और जम्मू-कश्मीर के भूरा की कुश्ती भी संतुलित रही।
दंगल के पहले दिन आस-पास के गांवों से उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की विशेष निगरानी में मुकाबले संपन्न हुए। आयोजक शौरभदास महाराज, मनीष सिंह, विकास यादव, कमल जयसवाल, तुषार जयसवाल, शशि भुर्जी, शौरभ मौर्य, आयुष भट्ट और ज्ववाद खान सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
