रामपुर : 125 बीघा जमीन के विवाद में साधुओं और ग्रामीणों में बवाल, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अस्पताल और मिलक थाना भी बना अखाड़ा, जमकर हुई मारपीट

मिलक, अमृत विचार। बुधवार को मिलक कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया भाट गांव में स्थित मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन को लेकर जमकर बवाल हो गया। जमीन में खड़ी गेहूं की फसल देखने गए ग्रामीणों और साधुओं में जमकर मारपीट हुई, इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। अस्पताल में इलाज कराने के दौरान वहां पर भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मिलक थाने में पहुंचे दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए एएसपी अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराकर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।

साधुओं का आरोप है कि गांव निवासी धर्मपाल व नारायन दास ने उनके ऊपर जानलेवा हमलाकर के घायल कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के धर्मपाल व नारायन दास का आरोप है कि उन्होंने मढ़ी की जमीन ठेके पर ले रखी है। जिसके बदले साधुओं को तय रकम दी जा चुकी है। जमीन में गेहूं की फसल बोई थी। जिसे देखने दोनों खेत पर गए थे। इस दौरान साधुओं ने उनके साथ मारपीट की। धारदार हथियार से घायल कर दिया। दोनों पक्ष मिलक कोतवाली पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के चारों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा दिया। साधुओं के साथ मारपीट की खबर सुनकर हिंदू संगठन के लोगों लगी, एकत्रित होकर अस्पताल पहुंचे। साधुओं के साथ मारपीट करने वाले नारायन दास व धर्मपाल को घेर लिया। अस्पताल परिसर में ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके बाद हिंदू संगठनों के सभी आक्रोशित कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत के चलते साधुओं की पिटाई हुई है। आरोपियों को भी शरण देकर उनका मेडिकल कराया जा रहा है। दोनों आरोपियों को उनके सुपुर्द करने की मांग पर अड़ गए। जमीन पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान आक्रोशितों ने कोतवाल पुष्कर सिंह गंगवार को भी जमीन पर बैठा लिया। आक्रोशितों की इस मांग और हंगामे से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। साधु नरहरिदास की तहरीर पर विवेक, धर्मपाल, हरद्वारी और ज्ञानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  
   
मामले में एएसपी अनुराग सिंह को तत्काल मौके पर भेज दिया था, मामले को तुरंत शांत कराकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुराना विवाद चला आ रहा है, कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। वहां पुलिस की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है। - विद्या सागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर।

संबंधित समाचार