रामपुर : रामपुर में कट सकते हैं तीन लाख वोट, 79.63 हुआ डिजिटाइजेशन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सभी विधानसभाओं में 99 प्रतिशत से ऊपर हुआ एसआईआर का कार्य

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर जिले में 99 प्रतिशत से ऊपर एसआईआर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें आज गुरुवार एसआईआर का अंतिम दिन है। ऐसे में जिले में मतदाताओं की स्थिति लगभग सामने आ गई है। रामपुर जिले में तीन लाख वोटर मतदाता सूची से बाहर होने का अनुमान है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि बुधवार तक जिले में 99 प्रतिशत से ऊपर एसआईआर का कार्य हो चुका है। इसमें 79.63 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। जबकि 20 प्रतिशत वोटर मृत्यु या बाहर जाने के कारण सूची से हटाए जाएंगे। 20 प्रतिशत मतदाताओं का चिह्नीकरण कर लिया गया है। जबकि बहुत कम संख्या में ऐसे मतदाता भी हैं जिनका डाटा नहीं मिल पाया है। वो भी सूची से हटाए जाएंगे, लेकिन उनके पते पर जाकर उनका भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। जिले में 17 लाख 57 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें करीब तीन लाख वोट कटेंगे। इसके बाद संख्या साढ़े 14 लाख पहुंच जाएगी। हालांकि एसआईआर का काम पूरा होने के बाद नए मतदाताओं की प्रक्रिया शुरू होगी। उसमें युवा वोटर या ऐसे वोटर जिनका किसी कारण वश 2025 की मतदाता सूची में नाम नहीं आया है। वो फॉर्म -6 भरेंगे। उसके लिए दिसंबर माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। हालांकि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान रामपुर में दुबई में बैठे दो बेटों और 80 वर्षीय मां पर मुकदमा भी हुआ, जो प्रदेश और देश में चर्चा का विषय रहा। इस विवाद के बाद विदेशों में रहने वाले रामपुर के लोगों में भ्रम जरूर फैला, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मामले में चुनाव आयोग की गाइडलाइन जारी कर भ्रम को कम किया। इसके बाद विदेश में रहने वाले भारतीयों को प्रवासी भारतीयों के तौर पर मतदाता बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद रामपुर में यह एसआईआर प्रक्रिया जारी है।

स्वार में सबसे ज्यादा हुआ डिजिटाइजेशन
स्वार विधानसभा में सबसे ज्यादा 83.35 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है, जबकि चमरौआ में 80.26 प्रतिशत, बिलासपुर में 83.02, रामपुर शहर में 69.85, मिलक में 81.40 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है।  

रामपुर जिले में एसआईआर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। पारदर्शिता के साथ जिले में एसआईआर का कार्य हुआ है। आज एसआईआर का अंतिम दिन है। इसके बाद जल्द नए मतदाता बनाने के लिए जो भी चुनाव आयोग के निर्देश होंगे, उसका पालन किया जाएगा। - अजय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी, रामपुर।

संबंधित समाचार