Bareilly: उद्योगों को नई दिशा और ऊर्जा देने की आईआईए की पहल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बरेली चैप्टर की बुधवार को निजी होटल में दिसंबर माह की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में उद्योगों को नई दिशा और ऊर्जा देने को की जा रही पहल पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि दिसंबर से लेकर फरवरी माह में चार बड़े एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। इन एक्सपो के माध्यम से पर्यटन, हॉस्पिटेलिटी, फूड प्रोसेसिंग, सोलर एवं ई-व्हीकल सेक्टर तथा डिफ़ेंस सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, निवेशकों एवं विशेषज्ञों को एक ही मंच पर जुड़ने का अवसर मिलेगा।

चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बनारस में 18 व 19 दिसंबर को होटल ताज गंगा में इंटरनेशनल टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी एक्सपो का आयोजन होगा। यह अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश, रोजगार, नवाचार और ब्रांड प्रमोशन के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। दूसरा इंडिया फूड एक्सपो लखनऊ के रेगालिया ग्रीन्स में 16 व 18 जनवरी होगा। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए यह एक्सपो अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। इसमें आधुनिक तकनीक, मशीनरी, पैकेजिंग समाधान, मूल्य संवर्धन, सरकारी नीतियां और सब्सिडी योजनाओं से जुड़ी जानकारी उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो, मेरठ के मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आईआईए भवन में 21 व 23 फरवरी को होगा। सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर तेजी से बढ़ते हुए उद्योग क्षेत्र हैं। यह एक्सपो उभरते उद्यमियों, स्टार्टअप्स, चार्जिंग स्टेशन निर्माताओं, सोलर डेवलपर्स और तकनीकी विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। वहीं कानपुर में आयोजित होने वाले चौथे यूपी डिफेंस एक्सपो में रक्षा तकनीक, सुरक्षा उपकरण, आधुनिक हथियार प्रणालियों और एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़े उद्यमियों के लिए एक बड़ा मंच बनेगा। इसके आयोजन के स्थान और तिथि बाद में तय होंगी।

बैठक का संचालन चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने आगामी एजेंडे पर चर्चा की। चैप्टर सचिव ने आईआईए बरेली चैप्टर द्वारा विगत माह किये गये कार्यों के बारे में सदन को बताया। बैठक में कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, सीईसी सदस्य विमल रिवाड़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गोयल, राष्ट्रीय सचिव तनुज भसीन, डिवीजनल सचिव मनोज पंजाबी, धनंजय विक्रम सिंह, एसके सिंह, मनोहर लाल धीरवानी, रवि प्रकाश अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, अशोक मित्तल, डा. राजीव गोयल, डा. रतन पाल गंगवार, आशुतोष शर्मा, तेजेन्द्र सिंह, सुनीत मूना और विनोद ग्रोवर मौजूद रहे।

आईआईए के डायरी प्रकाशन पर हुई चर्चा
इस दौरान आईआईए पदाधिकारियों ने नववर्ष पर प्रकाशित होने वाली डायरी की तैयारी एवं उसके भव्य विमोचन कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने केन्द्रीय कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी सदन को दी।

संबंधित समाचार