कानपुर : ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबारी ने रिवाल्वर से खुद को गोली मारी, रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती
कोरोना में पत्नी की हुई थी मौत, एकाकी जीवन से परेशान होकर उठाया कदम
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज में विंग कमांडर के ससुर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज और चींख सुनकर घर में मौजूद नौकर ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने रिवाल्वर साफ करते समय फायर होने की बात कही है।
आजादनगर निवासी 73 वर्षीय सत्येंद्र कुमार गुप्ता की ट्रैक्टर एजेंसी और पार्ट्स का कारोबार है। उनके भतीजे आनंद गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। परिवार में दो शादीशुदा बेटियां रूबी व प्रीति हैं। रूबी फिरोजाबाद और प्रीति की शादी दिल्ली में हुई है। दोनों ससुराल में हैं। प्रीति के पति एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं।
आनंद के अनुसार पत्नी की मौत के बाद से चाचा अकेले ही रह रहे थे। एकाकी जीवन होने की वजह से वह मानसिक तनाव में रहते थे। बुधवार को वह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। तभी फायर होने से गोली उनकी कनपटी में दाहिने तरफ लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय घर में मौजूद नौकर ने सूचना दी।
परिजन ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि वृद्ध ने मानसिक तनाव के कारण खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिनका रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बनी है।
