कम विजिबिलिटी में सही सिग्नल... कोहरे में संचालन के लिए रेलवे का ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रेनों में लगाएगा फॉग सेफ डिवाइस
अयोध्या, अमृत विचार। कोहरे में सुरक्षित संचालन को लेकर रेलवे व परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। ट्रेन संचालन एंटी फॉग डिवाइस (जीपीएस आधारित) से किया जाएगा। जिससे कम विजिबिलिटी में भी ट्रेन को सिग्नल की सही जानकारी मिलती रहे। आवश्यकता होने पर संचालन मॉडीफाइड सिग्नल प्रणाली पर किया जाएगा। बसों में ऑल वेदर बल्ब लगवाए जा रहे हैं। ये बल्ब कोहरे को चीरने में कामयाब होंगे और संचालन प्रभावित नहीं होगा।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तितवारी ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। आरएम विमल राजन ने बताया कि कोहरे में धीमी गति से बस चलाने के लिए चालकों को निर्देश किया गया है। ज्यादा कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर बस खड़ा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बसों के इंडीकेटर सही कराने, खिड़कियों की भी मरम्मत कराई जा रही है।
ये भी पढ़े :
यूपी के पूर्व ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
