मुजफ्फरनगर जेल: आजीवन कारावास के बीच कैंसर ने ले ली कैदी की जान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 70 वर्षीय एक कैदी की गले के कैंसर से मौत हो गयी। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम तबीयत बिगड़ने पर कैदी सामी दीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौधरी ने बताया कि सामी दीन गले के कैंसर से पीड़ित था और पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत ज्यादा खराब थी। 

जेल अधिकारियों के मुताबिक समयदीन को 30 जुलाई 2015 को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह 2019 से अपने तीन बेटों हारून, नासिर और आलम के साथ जिला जेल में बंद था। उन्हें भी उसी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 

संबंधित समाचार