यूपी बनेगा टीका लगाने वाला 14वां राज्य...अफसरों को मिली ट्रेनिंग, सरकारी अस्पतालों में जल्द आएगी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन
पुनीत श्रीवास्तव/ अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश जल्द ही सरकारी अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर का टीका निशुल्क लगाने वाला देश का 14वां राज्य बनने जा रहा है। यह टीका किशोरियों को लगाया जाएगा, जिससे भविष्य में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकेगा।
वर्तमान में निजी अस्पतालों व क्लीनिक में यह टीका 2,000 से 2,500 रुपये तक में लगाया जाता है, जबकि दो वर्ष पहले इसकी कीमत लगभग 5,000 रुपये थी। जिले में टीकाकरण को लेकर अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। शासन से गाइडलाइन आने के बाद विस्तृत ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। बिहार इस टीके को सरकारी अस्पतालों में शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है, जहां अभी यह अभियान चल रहा है।
अयोध्या में भी इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशिक्षण में यह विस्तार से बताया गया कि यह टीका किस आयु वर्ग की किशोरियों को कब और कैसे लगाया जाएगा, किन स्थितियों में इसे टाला जाएगा तथा साइड इफेक्ट होने पर क्या करना है। प्रदेश स्तर से अंतिम दिशा-निर्देश मिलने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी।
उसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण अभियान में लगाया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह टीका 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को लगेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. पीसी भारती ने बताया कि अधिक जानकारी गाइडलाइन आने के बाद ही दी जा सकती है। पीपीटी का इंतजार किया जा रहा है।
ये है गंभीर लक्षण
सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के सबसे नीचे के भाग का घातक ट्यूमर होता है, जो गर्भाशय के निचले हिस्से से शुरू होता है, जिसे गर्भाशय ग्रीवा कहते हैं। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होता है। यह कैंसर शुरुआती दौर में कोई लक्षण नहीं दिखाता, लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे यह गंभीर होता जाता है, लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जैसे पैर में सूजन होना, अनियमित पीरियड्स आना, अत्यधिक रक्तस्राव होना, पेशाब करने में परेशानी होना आदि।
कस्तूरबा की बालिकाओं का हुआ टीकाकरण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में रुदौली एवं सोहावल ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 9 से 14 वर्ष की छात्राओं का एचपीवी टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टीकाकरण अभियान के लिए आवश्यक एचपीवी वैक्सीन की पूरी धनराशि केएम चीनी मिल एवं रौजागांव चीनी मिल ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) निधि से उपलब्ध कराई। अभियान से सैकड़ों बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का जीवनपर्यंत सुरक्षा कवच मिला।
ये भी पढ़े :
यूपी के पूर्व ब्यूरोक्रेट नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
