UP: सर्दी बढ़ते ही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन तीन माह के लिए रद्द

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। सर्दी का सितम बढ़ते ही ट्रेनों पर असर दिखने लगना है। लंबे रूटों की ट्रेनें अब रद्द हो रही है। सर्दी बढ़ते ही जनसेवा तीन माह के लिए रद्द हो गई है। काशी विश्वनाथ और अवध-असम भी बुधवार को रही कैंसिल रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एक दिसंबर से अचानक से मौसम ने करवट ली थी।सुबह समय की सर्दी हो रही थी,लेकिन तीन चार दिनों से सुबह को कोहरे के साथ गलन भी शुरू हो गई है। तड़के पांच बजे से लेकर सात बजे तक हाईवे पर गुजरने वाले वाहन चालक अपने वाहनों की लाईटें जलाकर निकलते हैं। जिसका असर अब ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। लंबे रूट की ट्रेनें या तो रद्द हो रही है या फिर निश्चित समय से चार से पांच घंटे देरी से चल रही है।

 रेलवे के अधिकारियों की माने तो सर्दी बढ़ते ही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन तीन माह के लिए रद्द कर दी गई है। जबकि काशी विश्वनाथ और अवध-असम भी अधिक लेट होने के कारण बुधवार को कैंसिल रही। वहीं सप्ताह में एक दिन चलने वाली गरीब रथ भी तीन माह के लिए बंद हो गई है। समय से ट्रेनें नहीं मिलने के कारण यात्रियों को परेशानी आ रही है।

बसों और डग्गामार का ले रहे सहारा
कोहरे के वजह से ट्रेनें रद्द होने या फिर अधिक देरी से चलने के कारण यात्रियों को अब बसों और ट्रेनों का सहारा लेना पड़ रहा है। रोजाना रामपुर से मुरादाबाद तक अप डाउन करने वाले दैनिक यात्री अब बसों या फिर डग्गामार वाहनों का सहारा ले रहे हैं। बहुत से यात्री रन थ्रो जाने वाली ट्रेनों को रामपुर में प्लेटफार्म पर रूकने के कारण उसमें भी चढ़कर मुरादाबाद तक का सफर तय करते हैं।

 

संबंधित समाचार