शर्मनाक : सौ रुपये में घुसेड़ा नो एंट्री में ट्रक...चली गई वृद्धा की जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर चौराहे पर कई ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन सौ रुपये के लिए पुलिस कर्मियों ने ट्रक को नो एंट्री जोन में जाने दिया। पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही और उगाही की वजह से वृद्ध महिला की जान चली गई। पकड़े जाने पर चालक ने खुद बताया कि एंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को 100 रुपये की रिश्वत देकर वह ट्रक लेकर आया था। फिलहाल, चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों की जांच की जा रही है। एसपी ट्रैफिक ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। लोगों ने ट्रक चालक को पीटकर पूछा कि नो एंटी प्वाइंट में वह ट्रक लेकर कैसे आ गया। इस पर चालक ने बताया कि चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को 100 रुपये देकर वह गाड़ी को अंदर लाया था। लोगों का कहना था कि पुलिस को बिना हेलमेट बाइक सवार दिख जाता है, लेकिन नो एंट्री प्वाइंट में आने वाला ट्रक नहीं दिखा। हादसे के बाद एसपी ट्रैफिक ने डेलापीर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच शुरू करा दी है। इस मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

बाहरी नंबर गाड़ी को देखते ही रोक लेती है पुलिस
जिले में चौराहों पर खड़े होकर ट्रैफिक पुलिस जाम से बेखबर होकर अवैध वसूली में लगी रहती है। दरोगा और सिपाही साइड से खड़े होकर वाहन रोकने की जिम्मेदारी होमगार्ड के हवाले कर देते हैं। उसके बाद बाइक या कार सवार को चालान का डर दिखाकर उससे वसूली की जाती है। इसको लेकर कई बार ट्रैफिक पुलिस के पैसे लेते हुए वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस का मेन टारगेट दूसरे जिले या दूसरे राज्य की आने वाली गाड़ियां रहती हैं। बाहरी नंबर की गाड़ी देखते ही पुलिस उन्हें रोककर सेटिंग में लग जाती है।

घर पर अकेले रहते थे दंपती, बेटा है सिंगापुर में
आशापुरम निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर मुकेश अग्रवाल पत्नी सुनीता अग्रवाल के साथ घर पर अकेले ही रहते हैं। उनका एक बेटा है शांतनु जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहकर नौकरी करता है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचीं सुनीता अग्रवाल की पड़ोसी महिलाएं उनका शव देखकर रोने पड़ी।

 एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान डेलापीर चौराहे पर नो एंट्री प्वाइंट है। ऐसे में ट्रक नो एंट्री प्वाइंट पार करके कैसे अंदर घुसा इसकी जांच कराई जा रही है। शुरुआत में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार