लखनऊ-बलिया हाईवे पर बड़ा हादसा: टेंपो पलटने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सुलतानपुर, अमृत विचारः लखनऊ-बलिया हाईवे पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना मोतिगरपुर चौराहे के पास की है।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के जर्रा गांव थाना सरायख्वाजा निवासी निरंजन अपनी पत्नी कुमारी (60), भतीजी गरिमा (16) और टेंपो चालक संजय (45) के साथ मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सराय भीषम गांव में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में कुमारी टेंपो के नीचे दब गई, जबकि निरंजन, गरिमा और चालक संजय दूर जा गिरे और घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुमारी को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े :
तकनीकी खामी का शिकार चीनी मिल: शुभारंभ के 3 दिन बाद हुई खराब, जानिए क्या बोले किसान
