Bareilly: डिप्टी सीएम बोले...विपक्ष को अपने वोटबैंक की चिंता, इसलिए वंदेमातरम से परहेज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा, कांग्रेस और टीएमसी मतदाता सूची के शुद्धिकरण से बौखलाए हुए हैं। ये लोग घुसपैठियों को अपना रिश्तेदार मानकर उन्हें बचाना चाहते हैं। मगर ये मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी। अपने वोटबैंक की चिंता के कारण विपक्ष को वंदे मातरम से परहेज होता है, लिहाजा संसद में इस पर सार्थक चर्चा नहीं होने दी गई।

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सिमी के आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए थे। आजम खां भारत माता और बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करते थे। अखिलेश के आरोपों पर कहा कि सपा ने राजनीति का अपराधीकरण किया मगर भाजपा अपराधमुक्त कर रही है। बिहार चुनाव के बाद लाल टोपी वाले बरेली से गायब हो गए। जबकि पहले खूब उछलकूद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो दल माफिया के साथ हैं, उनका अंत हो रहा है, अब राजनीति में वे दल नहीं टिक पाएंगे जो माफिया को पाल रहे हैं। अब जनता का दुख-दर्द समझने वाले ही टिके रह पाएंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अखिलेश यादव को यदि ईवीएम पर भरोसा नहीं तो वे अपने 37 सांसदों के साथ इस्तीफा दे दें हम बैलेट पेपर से चुनाव कराएंगे। ईवीएम से ही अखिलेश मुख्यमंत्री बने थे,  विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कहा कि एसआईआर का मकसद सिर्फ मतदाता सूचियों को शुद्ध कर घुसपैठियों को बाहर निकालना है। 

संबंधित समाचार