UP Police SI Exam Date: दरोगा लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, इन तिथियों में होगा आयोजन..जाने पूरा शेड्यूल
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 4543 उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन आगामी 14 और 15 मार्च को किया जाएगा। बोर्ड द्वारा प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर तक आमंत्रित किए गए थे, जिसमें करीब 16.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
बता दें कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पदों पर भर्ती होनी है।
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब https://uppbpb.gov.in पर परीक्षा तिथियों की आधिकारिक सूचना देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए 4242 पद और महिला उपनिरीक्षक के लिए 106 पद हैं। वहीं, एसआई प्लाटून कमांडर के लिए 135 पद और एसआई प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के लिए 60 पद हैं।
