बाराबंकी : छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, रैली, निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं से किया जागरुक, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता अभियान

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता, छात्रों और कमजोर वर्गों को मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना था। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर अवध लॉ कॉलेज के छात्रों ने जनपद न्यायालय परिसर और शहर के विभिन्न स्थलों पर दिनभर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नाटकों में लोक अदालत, ऋण वसूली, उत्तराधिकार, किरायेदारी, सुलह-समझौता और मानवाधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी ढंग से दिखाया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण चन्द्र सिंह ने वृद्धाश्रम, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी और जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र का विषय मानवाधिकार हमारी दैनिक आवश्यकताएं है, जिसके तहत न्याय, कानूनी सहायता और सामाजिक सम्मान की उपलब्धता सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य है।

9

इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन, महिलाएं, बच्चे, बेघर और अन्य कमजोर वर्गों के लिए जिला स्तरीय विशेष शिविर, पोस्टर-बैनर, आउटरीच कार्यक्रम और स्कूलों में निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। टीआरसी लॉ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को मानवाधिकारों का महत्व समझाया गया।

प्राचार्य डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिकार और कर्तव्य दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। डॉ. अविनाश मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों की रूपरेखा बताते हुए डेटा प्राइवेसी, राइट टू क्लीन एनवायरनमेंट और डिस्प्लेसमेंट राइट्स जैसे आधुनिक अधिकारों पर प्रकाश डाला।

6

छात्रों ने रैली निकाली और आम जनता को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा वैष्णवी चौधरी, छात्र प्रिंसराज और छात्रा आफरीन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।

शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान (बिरजू संस्थान) द्वारा संचालित नि:शुल्क चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में भी निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों को मानवाधिकारों जैसे शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और विकास के अवसरों के महत्व से अवगत कराया गया। कक्षा 5 के प्रिंस राज ने प्रथम, कक्षा 4 के कौशल कुमार ने द्वितीय और कक्षा 6 की शालू गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संबंधित समाचार