Purvanchal Expressway: निजी Video Viral करने और वसूली मामले में UPDA ने मैनेजर सहित चार टोलकर्मी किए बर्खास्त, प्राथमिकी दर्ज
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कपल का निजी वीडियो वायरल करने और अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने टोल मैनेजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा एक फरार की तलाश में जुट गई है।
इधर यूपीडा ने टोल मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। सुलतानपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि हलियापुर स्थित टोल कर्मचारियों द्वारा एक कपल का वीडियो वायरल किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने वादी बनकर चार व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है, जिसमें आशुतोष सरकार, आशुतोष तिवारी, प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। जबकि शशांक शेखर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि बीते सोमवार को टोल मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा एक कपल की निजी अश्लील वीडियो वायरल की गई। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।
इस बीच कुछ घंटों के भीतर यूपीडा अधिकारियों ने टोल मैनेजर आशुतोष सरकार को पिछली तारीख से सेवा से बर्खास्त कर दिया। घटना के बाद मंगलवार रात पुलिस के उच्चाधिकारियों और यूपीडा के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने मातहतों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान ने हलियापुर टोल प्लाजा पर कार्यरत सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इन पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने, नवदंपति की निजता का हनन करने और ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने का आरोप है।
