Bareilly : बहन के साथ थे जुनैद के अवैध संबंध...खौला खून और दोस्ती भुलाकर लवी ने मार दी गोली
फरीदपुर, अमृत विचार। जुनैद और लवी गहरे दोस्त थे। दोनों का एकदूसरे के घर आना जाना भी था लेकिन जुनैद ने लवी के विश्वास को धोखा देते हुए उसकी बहन की तरफ प्यार की पींगे बढ़ानी शुरु कर दी। समझाने के बाद भी नहीं मानने और चोरी छिपे मिलने का नतीजा यह हुआ कि एक दिन जुनैद को बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो उसका खून खौल उठा और उसने जुनैद को दुनिया से रूखस्त करने का मन बना लिया। पुलिस पूछताछ में यह बात लवी ने बताई।
फरीदपुर नगर के मोहल्ला भूरे खां निवासी नन्हे के पुत्र जुनैद की हत्या का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जुनैद के ही दोस्त लवी सिंह उर्फ लवप्रीत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में लवी ने जो खुलासा किया, वह रोंगटे खड़े करने वाला है। लवी के मुताबिक, जुनैद उसका अच्छा दोस्त था और उसका घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान जुनैद की नजरें लवी की विवाहित बहन सुमन पर पड़ीं और दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए। लवी को जब इस बात का पता चला, तो उसने जुनैद को समझाने की कोशिश की, लेकिन जुनैद नहीं माना और सुमन से मिलता रहा। यहां तक कि वह सुमन की ससुराल भी जाने लगा, जिसकी शिकायत सुमन के पति ने भी की थी।
आपत्तिजनक हालत में देख खो बैठा आपा, कर दी हत्या
29 नवंबर की रात, लवी पड़ोस के गांव में एक शादी में गया था। जब वह देर रात घर लौटा, तो उसने अपने कमरे में जुनैद और अपनी बहन सुमन को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। यह मंजर देखकर लवी का खून खौल उठा। उसने पहले अपनी बहन को मारा-पीटा और फिर जुनैद की भी पिटाई की। गुस्से में पागल लवी और उसका एक अन्य साथी सनी, जुनैद को उसकी ही बाइक पर बैठाकर हजियापुर नहर के पास ले गए। वहां भी उन्होंने जुनैद के साथ जमकर मारपीट की।
धमकी बनी मौत का कारण, नहर किनारे मारी गोली
लवी ने बताया कि पिटाई के दौरान भी जुनैद उसे धमका रहा था और कह रहा था कि अगर वह जिंदा बच गया तो सबको जान से मार देगा। यह सुनकर लवी का गुस्सा और भड़क गया और उसने रात करीब 12-1 बजे के बीच हजियापुर नहर पुलिया पर जुनैद की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया।
इस मामले में जुनैद के पिता नन्हे ने 30 नवंबर को फरीदपुर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और गहन जांच के बाद पुलिस ने 3 दिसंबर को मुख्य आरोपी लवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और डंडा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
