Bhadohi News: एक ही प्लॉट, पांच थाने, दर्जनों जमानतें... भदोही पुलिस ने पकड़ा जाली कागजात का मास्टरमाइंड

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भदोही। भदोही जिले में जाली दस्तावेज और झूठे हलफनामे जमा करके मादक पदार्थ तस्करों की जमानत लेने के आरोप में एक पेशेवर जमानतदार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुरियावां थाने के बहुता चकदही गांव के रहने वाले महेंद्र (48) के खिलाफ बुधवार को भारतीय न्याय संहिता के अलग-अलग प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और रात के समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दारोगा सुरेश यादव गश्त के लिए गांव पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि महेंद्र लंबे समय से तस्करों के लिए पेशेवर जमानतदार के तौर पर काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि थाने के जमानत रजिस्टर के सत्यापन के दौरान अधिकारियों को ऐसी जानकारी मिलीं जिनसे पता चला कि महेंद्र ने जिले के पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्करों की जमानत ली थी। मांगलिक ने बताया कि महेंद्र ने बार-बार एक ही संपत्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके जाली शपथपत्र तैयार किये, जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी की और शातिर अपराधियों की रिहाई के लिए अदालत में जमानत दी। बाद में वे अपराधी फरार हो गए। ।" 

संबंधित समाचार