सुलतानपुर : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हत्या का आरोप, जांच में जुटी कादीपुर पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कादीपुर/मुड़िलाडीह, सुलतानपुर, अमृत विचार। बीती रात सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव की पुलिस ने बुधवार को पहचान कर ली है। मामला कादीपुर-अखंडनगर मार्ग पर अमरेथू डड़िया गांव के पास का है, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से करीब सौ मीटर दूर सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से भेजवाया। बुधवार को मृतक की पहचान रानेपुर कूम्ही डड़िया निवासी अनुराग पुत्र राधेश्याम (30) के रूप में हुई। बताया गया कि अनुराग मंगलवार को जालंधर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन ट्रेन छूट जाने के बाद वह अपनी ससुराल ककना (राम तीरथ गौतम) चला गया। उसका छोटा भाई गोविंद की ससुराल पास के ही अमरेथू डड़िया गांव में है।

पुलिस के अनुसार अनुराग मंगलवार की रात भाई की ससुराल से पानी लेकर शौच के लिए गया था, तभी वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हालांकि मृतक के पिता राधेश्याम ने बेटे के साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए गहरी आशंका जताई है। फिलहाल मामला सड़क दुर्घटना या हत्या दोनों ही पहलुओं के बीच उलझा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों से पर्दा उठ सकेगा।

संबंधित समाचार