कानपुर : युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रेम विवाह के लिए राजी नहीं थे परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में प्रेम विवाह के जिद पर अड़ी किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार उसके पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। मां भी कहीं चली गई, तबसे अकेली किशोरी दादी के साथ रही थी। परिवार के अन्य लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। सूचना पर पुलिस ने जांच की।

बौसर निवासी स्व. चंद्र शेखर की 17 वर्षीय एकलौती बेटी वैष्णवी ग्यारहवीं की छात्रा थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां भी अचानक कहीं चली गई। तबसे वह अपनी दादी के साथ रह रही थी। परिजनों के अनुसार वैष्णवी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था। जिससे वह शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे।

जिस कारण उसका घरवालों से विवाद हुआ था। नाराज होकर उसने मंगलवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया था। चचेरे भाई राजीव ने बताया कि उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन समीप के अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान सुबह पांच उसकी मौत हो गई। वैष्णवी को पैतृक संपत्ति में सात बीघा जमीन मिली थी, जिससे उसका गुजारा होता था। पुलिस के अनुसार अगर किसी तरह शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार