Lucknow University: एक और शिक्षिका हुई चोटिल, छात्रों ने की मरम्मत की मांग
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय सहित कैंपस के कई हिस्सों में अव्यवस्थाओं और टूटफूट को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन के अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को एक और शिक्षिका का पैर टूटी हुई लोहे की जाली में फंस गया, जिससे वह घायल हो गईं। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विश्वविद्यालय का निर्माण विभाग लापरवाही बरत रहा है।
आरोप है कि शिक्षा विभाग के मुख्य गेट पर नाले के ऊपर लगी टूटी जाली छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के लिए भी खतरा बनी हुई है। आए दिन किसी न किसी का पैर फंसने से चोट या मोच लगने की घटनाएं हो रही हैं। इसके आगे की ढाल भी फिसलन और दुर्घटना का कारण बनती रहती है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल मरम्मत नहीं कराई गई तो समाजवादी लोहिया वाहिनी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान करामत महाविद्यालय की एक शिक्षिका इसी जाली में पैर उलझने से घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था।
