लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 12.7 हाई क्वालिटी का गांजा: थाईलैंड से आये तीन यात्री गिरफ्तार, बरामद ड्रग Hydroponic Cannabis
लखनऊ, अमृत विचार: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड से आए दो महिला समेत तीन भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 13 करोड़ रुपये का 12.7 किलो हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ हाइड्रोपोनिक कैनाबिस बताया जा रहा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग रहती है।
डीआरआई लखनऊ को गुप्त सूचना मिली थी कि बैंकाक (थाईलैंड) से रात 10:35 बजे लखनऊ पहुंचने वाली एयर एशिया की फ्लाइट एफडी-146 के जरिए कुछ यात्री ड्रग्स लेकर लखनऊ पहुंचने वाले हैं। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट पर तैनात टीम ने एक पुरुष और दो महिला यात्रियों को संदिग्ध पाकर हिरासत में लिया। तीनों के चेक-इन बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें कई वैक्यूम सील पैकेट मिले। पैकेटों में भरा हुआ हरे रंग का पदार्थ फील्ड टेस्ट में गांजा (कैनाबिस) पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि हाइड्रोपोनिक कैनाबिस सामान्य खेती के बजाय पोषक तत्व युक्त पानी और नियंत्रित तापमान में उगाया जाता है। यह सामान्य गांजे से अधिक पोटेंट माना जाता है। नशे के बाजार में इसकी कीमत भी कई गुना अधिक होती है। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि पिछले छह महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से 75 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
