TET अनिवार्यता समाप्त करने की मांग : सैकड़ों शिक्षकों का दिल्ली कूच...जंतर मंतर पर करेगें प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किए जाने के आदेश के विरोध में देशभर के शिक्षक आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसके पूर्व शिक्षक संगठनों ने जिला प्रशासन, सांसद, विधायक, मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग उठाई थी। 

कई माह से चल रहे ज्ञापन व हस्ताक्षर अभियान के बाद शीतकालीन सत्र में भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी सहित कई दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार से सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि जिले से सैकड़ों शिक्षक दिल्ली पहुंचकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडे के नेतृत्व में शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी आंदोलन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि दशकों की सेवा के बाद शिक्षकों पर पुनः टीईटी परीक्षा थोपना सेवा शर्तों के खिलाफ और घोर अन्यायपूर्ण है, क्योंकि नियुक्ति के समय सभी शिक्षक योग्य व अर्ह थे। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपदीय मंत्री उमानाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष राजेश, प्रांतीय संगठन मंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र द्विवेदी तथा संयुक्त मंत्री सुनील त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक निजी वाहनों से दिल्ली रवाना हुए हैं, जबकि एक बड़ा समूह खुद उनके नेतृत्व में ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंचेगा। सभी शिक्षक जंतर मंतर पर टीईटी अनिवार्यता के निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए गुरुवार को अपना शांतिपूर्ण आंदोलन दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़े : 
कानपुर-बेंगलुरु के लिए नियमित उड़ान आज से... एयरपोर्ट पर लौटी यात्रियों की रौनक, शेड्यूल जारी

संबंधित समाचार