Gonda News: ईंट भट्ठे के मुनीम की गला रेतकर हत्या, चीखों से दहल उठा साबरपुर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा/अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में बुधवार की आधी रात सनसनीखेज वारदात हुई। पवन मार्का ईंट भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा (40) की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात उसी भट्ठे के ऑफिस के बरामदे में हुई, जहां राम सजीवन रोज की तरह सो रहे थे।

रात करीब 1 बजे उनकी दिल दहला देने वाली चीखें सुनकर कामगार दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गंभीर हाल में उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही ईंट भट्ठे पर अफरा-तफरी फैल गई। मूल रूप से अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र के अमसिन दहलवा गांव निवासी राम सजीवन कई वर्षों से ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम कर रहे थे।

86 

घटना की सूचना पर एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ मनकापुर और छपिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बरामदे में भारी मात्रा में खून मिला है और पुलिस ने हर बिंदु से साक्ष्य खंगालने शुरू कर दिए हैं। हत्या के बाद से ही भट्ठे पर दहशत का माहौल है। 

बृहस्पतिवार को मजदूर काम पर नहीं पहुंचे, पूरा परिसर सुनसान पड़ा है। एएसपी मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हत्या की प्राथमिक जांच कई संदिग्ध बिंदुओं का इशारा कर रही है, टीम सभी पहलुओं पर काम कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार