बाराबंकी : मार्ग जाम करने से टोकने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र की पिटाई
रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार : रोज बीच सड़क चौपहिया वाहन खड़ा कर माल लोड करने व जाम लगने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र ने आपत्ति जताई तो सभासद प्रतिनिधि ने दबंगई दिखाते हुए अपने भाईयों संग युवक की मौके पर व घर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है वहीं मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक के घर के ठीक सामने सभासद प्रतिनिधि शुभम जायसवाल का गोदाम बना हुआ है। जहां चौपहिया वाहनों पर माल लोड किया जाता है। वाहन रास्ते में खड़े होने के चलते लोगों को आवागमन में खासी कठिनाई होती है। इसको लेकर नगर पंचायत की ओर से सभासद के पति शुभम जायसवाल को नोटिस भी दी जा चुकी है इसके बावजूद बीच राह वाहन खड़ा करके माल की लोडिंग जारी है।
बुधवार को भी लोडिंग करने पर नपं अध्यक्ष के पुत्र विवेक उर्फ मोनू पाठक ने रास्ते में वाहन खड़ा करने को लेकर आपत्ति जताई। इससे भड़के शुभम ने अपने भाईयों राहुल व सौरभ को बुला लिया और विवेक की पिटाई कर दी, विवेक जान बचाने घर की ओर भागा तो दबंगों ने घर में घुसकर उसे पीट दिया। इस हमले में जख्मी विवेक को एकत्र हुए लोगों ने सीएचसी भेजा, लेकिन डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शांति बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
