सुलतानपुर : लोहरामऊ ओवरब्रिज पर फर्राटा भरने लगे वाहन, लोगों ने राहत की ली सांस
भदैंया/सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज पर आखिरकार आवागमन बहाल हो गया है। मंगलवार देर रात मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुल के दोनों ओर से मिट्टी और मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया गया। बुधवार सुबह से अयोध्या-प्रयागराज राम गमन मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से शुरू हो गया।
करीब डेढ़ माह से बंद इस मार्ग के कारण यात्रियों, स्थानीय लोगों और बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। बड़े वाहनों और लोडर ट्रकों को 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर भुल्की या सौरमऊ के रास्ते से आवागमन करना पड़ता था। पुल खुलने से क्षेत्र के लोगों में राहत और उत्साह का माहौल है।
मरम्मत कार्य के दौरान पुल की क्षतिग्रस्त सड़कों और गड्ढों को भी दुरुस्त किया गया है, जिससे अब आवागमन सुरक्षित हो गया है। लंबे समय से पुल बंद होने के कारण हाईवे किनारे के ढाबे और दुकानें भी ठप हो गई थीं।
मार्ग खुलते ही संस्कार ढाबा, परिवार ढाबा, ड्राइवर ढाबा, ओम ढाबा और खाटू श्याम ढाबा के संचालकों ने साफ-सफाई कर अपने प्रतिष्ठान फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि पुल चालू होने से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि क्षेत्र में व्यवसायिक रौनक भी लौटने लगी है।
