बाराबंकी में मौत का मंजर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेज़ा की दूसरी कार से टक्कर, 5 की मौत, गाड़ियां धू-धू कर जलीं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी। जिले में बुधवार को सुबेहा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। यहाँ कुड़वां गांव के निकट 51.6 किलोमीटर पर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेज़ा कार ने पहले से खड़ी वैगनआर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना लखनऊ की ओर जा रही ब्रेज़ा की है जो अचानक खड़ी वैगनआर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैगनआर में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पलों में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।

बताया जा रहा है कि ब्रेज़ा में सवार चार लोगों में तीन महिलाएं और एक लड़की थी। इनमें से तीन सुरक्षित हैं, लेकिन एक लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं वैगनआर में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटनास्थल पर ही एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई। दो बच्चियां जो 6 और 7 साल की थीं, उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया था, लेकिन अफसोस की बात यह है कि कुल मिलाकर अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने घटना का आंखों देखा हाल सुनाया। उन्होंने बताया, "हम खेत में काम में लगे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक गाड़ी आई और दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि तुरंत दोनों गाड़ियों में आग भड़क उठी। हम दौड़कर मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। दोनों गाड़ियों में करीब एक दर्जन लोग होंगे।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर या हादसा हुआ है जिसमें हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच लोगों को मृत घोषित किया गया है, वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में यहां जिला अस्पताल लेकर आया गया है जिसमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी जिसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है, बाकी चार घायलों का इलाज यहां किया जा रहा है, पूरा प्रशासन यहां मौके पर मौजूद है।

ये भी पढ़े : 
वाराणसी : 500 से अधिक संदिग्ध चिन्हित, पश्चिम बंगाल और असम जाकर पुलिस टीमें करेंगी दस्तावेजों की जांच 

संबंधित समाचार