यूपी पावर कॉर्पोरेशन चलेगा पेंशन अदालत, सुनेगा विद्युत कर्मियों की समस्याएं
उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल छूट योजना के साथ विभागीय कर्मियों को भी राहत देगी सरकार
लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. पावर कॉर्पोरेशन विद्युत बिल योजना से उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ अपने कर्मियों की समस्याओं का भी निराकरण करने जा रहा है। 13 दिसंबर को पेंशन अदालत लगाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के क्रम में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम पेंशन अदालत लगाएगी।
इस अदालत में लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अंबेडकरनगर, पीलीभीत से जुड़े पेंशनर्स की समस्याओं की सुनवाई और निवारण होगा।
आदेश में स्पष्ट है कि इस पेंशन अदालत में वह पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स अपनी समस्या लेकर आ सकते, जो लखनऊ समेत निगम के 19 जिलों से रिटायर हुए हों।
