UP : टक्कर के बाद बाइक से गिरा दो साल का मासूम, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मौत
दढ़ियाल, अमृत विचार। मंगलवार देर शाम टांडा-दढ़ियाल मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दो वर्षीय बच्चे अमन उर्फ बबलू की मौत हो गई। बच्चा अपनी माता और मामा के साथ दवा लेकर घर लौट रहा था, तभी उनकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बच्चा ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि चौकी क्षेत्र के गांव लोदीपुर नायक निवासी दिलशाद की पत्नी अपने भाई जुबैर के साथ और दो वर्षीय बेटे अमन उर्फ बबलू की टांडा से दवा लेकर लौट रही थी। वापसी में टांडा दढ़ियाल मार्ग पर गांव मोहनपुरा में एक होटल पर खाना खाने रुके थे। होटल से निकलने के बाद उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जुबैर की बाइक असंतुलित होकर गिर गई और बच्चा अमन उर्फ बबलू मां से दूर जा गिरा।
इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बच्चे को कुचलते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत बच्चे को मौके पर मौजूद एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन अमन उर्फ बबलू को मुरादाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया,रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल है,समाचार लिखे जाने तक बच्चे का शव घर नहीं पहुंचा था।
