Lucknow News: 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स MDMA के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख
लखनऊः उत्तरप्रदेश एएसटीएफ (एंटी-नारकोटिक्स स्पेशल टास्क फोर्स) ने बुधवार को लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 523 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाइलीनडाइऑक्सीमेथैम्फेटामाइन) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद जुनैद (निवासी लोहियानगर खदरा, लखनऊ) और मुक्कू सिंह (निवासी बहादुरगंज, संत रविदास नगर भदोही) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एएसटीएफ ने ड्रग्स के अलावा 2500 नगद, एक टाटा सफारी वाहन, 02 मोबाइल फोन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है।
एएसटीएफ को सूचना मिली थी कि दो शातिर तस्कर ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ गहबर बाबा के पास सुलतानपुर रोड से गुजरने वाले हैं। इस आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को वाहन सहित धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह एक संगठित ड्रग्स गिरोह का हिस्सा हैं, जो एमडीएमए जैसे घातक पदार्थ की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय है।
सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए. को उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में भेजा जाता था। प्राथमिक पूछताछ में जुनैद ने बताया कि वह यह ड्रग्स बाहर से मंगाकर यूपी में सप्लाई करता था। वहीं मुक्कू सिंह वितरण नेटवर्क का हिस्सा है जो कई जिलों में ग्राहकों तक यह नशीला पदार्थ पहुँचाता था।
एएसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रग युवाओं को तेजी से निशाना बना रही है और इसे रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टीम में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाहू के निर्देशन में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, रणेवी देवी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने संयुक्त अभियान को सफलता दिलाई।
