Rampur: कार सीख रही युवती ने गर्भवती महिला को रौंदा, मौत
रामपुर,अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र के पीला तालाब निवासी मोईन सलीम अपनी पत्नी अशीना उम्र 23 के साथ मंगलवार रात को उर्दू गेट के पास स्थित ला फीस्टा बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम में शरीक होने गए थे।
जैसे ही मोईन सलीम ने बैंक्वेट हाल के पास बाइक लेकर पहुंचा तो पीछे आ रही कार सवार युवती ने बाइक जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद गर्भवती महिला सड़क गिर गई। कार सवार युवती महिला को रौंदते हुए निकल गई। लोग महिला को अस्पताल लेकर भागे।
उसकी हालत गंभीर होने पर उसको मुरादाबाद रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। कार सवार युवती के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
