लखनऊ में टेढ़ी पुलिया पर धंसी सड़क की कराई गई मरम्मत, NOC मिलने में लगे ढाई माह, यातायात बाधित होने से जनता परेशान
लखनऊ, अमृत विचार : टेढ़ी पुलिया में लगभग ढ़ाई महीने पहले धंसी सड़क बनाने का काम सुएज इंडिया ने शुरू कर दिया। जलकल विभाग को मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले ट्रैफिक विभाग और पीडब्ल्यूडी से रोड कटिंग व डायवर्जन से संबंधित स्वीकृति लेने में लगभग ढ़ाई महीने लगे। यातायात बाधित होने से क्षेत्रीय जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि सड़क धंसाव की मरम्मत का कार्य पूरी सुरक्षा मानकों के साथ शुरू कर दिया गया है।
गड्ढा काफी गहरा है, इसलिए टीम सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य कर रही है। उम्मीद है कि मरम्मत कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और यातायात सामान्य स्थिति में लौट आएगा। उन्होंने बताया कि जल निगम द्वारा अनुबंधित की गई कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क धंस गई थी। दरअसल संस्था ने सीवर लाइन पर चार महीने तक पानी के प्रवाह को अस्थाई रूप से रोका था। इसी दौरान टेढ़ी पुलिया के पास सीवर लाइन में लीकेज हुआ और सड़क धंस गई।
ये भी पढ़े :
लखनऊ में सड़क पर मयखाने... अभियान चलाकर पुलिस ने किये चालान, नशेबाजी और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
