Bareilly: गुड मैरिज और एवान-ए-फरहत बरात घर पर दूसरे दिन भी बुलडोजर गरजना शुरू
बरेली, अमृत विचार। सूफी टोला स्थित दो बरात घरों गुड लाइफ मैरिज हॉल और एवान-ए-फरहत पर बुलडोजर दूसरे दिन भी गरजा। मंगलवार दोपहर शुरू हुई कार्रवाई शाम को रोक दी गई थी। केवल बाहर की दीवारों को तोड़ना शुरू किया गया था। अब बुधवार को पूरे परिसर को तोड़ा जा रहा था।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे से एक बार फिर बरेली विकास प्राधिकरण के बुलडोजर सूफी टोला पहुंचे। गुडलाइफ मैरिज हॉल और एवान-ए-फरहत को तोड़ना शुरू किया गया। दूसरे दिन भी तोड़क कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही। इससे पहले एक शादी हॉल की छत पर लगे मोबाइल टॉवर को भी खोलने का काम किया जा रहा था। शाम तक दोनों बरात घरों को पूरी तरह जमींदोज करने की तैयारी है।
बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं महिलाएं
बता दें कि अवैध निर्माण के रूप में चिह्नित सूफीटोला में स्थित दोनों बरातघरों के बाहर मंगलवार को सुबह 10 बजे से भारी पुलिस फोर्स जुटना आरंभ हो गई थी, लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण की टीम दो बुलडोजर के साथ दोपहर करीब एक बजे पहुंची। बुलडोजर को देखते ही बरातघर के ऊपर बने आवासों से महिलाएं बाहर निकलकर कार्रवाई का विरोध करने लगीं, जबकि कुछ महिलाएं बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं और बीडीए पर कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए। महिला पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर महिलाओं को पड़ोस के आवास में भेजा गया। इसके बाद भी महिलाएं और युवक छत पर खड़े होकर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाते रहे।
अक्तूबर 2011 में हुआ था ध्वस्तीकरण आदेश
बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार के अनुसार अक्तूबर 2011 में इन दोनों बरातघरों को अवैध करार देते हुए बीडीए ने नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था, लेकिन 14 साल बीतने के बाद अब अचानक कार्रवाई होने से इलाके के लोगों ने कार्रवाई पर सवालिया निशान भी लगाए।
बीडीए एवान संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि एवान ए फरहत और गुड लाइफ मैरिज हाल का प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया है। इसके चलते पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया है। नियमानुसार दोनों बरातघरों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
