UP News: बीच सफर में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को ट्रेन से उतारकर हिरासत में लिया गया
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को बीती रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ पुलिस की एसटीएफ टीम ने रोककर हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक वह लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार थे। देवरिया में दर्ज एक मामले के चलते की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें वहीं से साथ ले जाया।
सूत्रों के अनुसार अमिताभ ठाकुर लखनऊ–एसी सुपरफास्ट ट्रेन से सफर कर रहे थे। एसी कोच में सवार ट्रेन लगभग रात 1 बजकर 50 मिनट पर शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, लखनऊ पुलिस की टीम ने जीआरपी के सहयोग से कोच में पहुंचकर उन्हें नीचे उतार लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अमिताभ ठाकुर ने आपत्ति भी जताई, लेकिन पुलिस टीम उन्हें अपने साथ ले गई।
जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार लखनऊ पुलिस ने ट्रेन आने से पहले ही उनसे संपर्क कर लिया था। तय योजना के अनुसार स्टेशन पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और तुरंत आगे रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि देवरिया केस की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।
