ठंड से बचाव के लिए नगर निगम ने शुरू की रैन बसेरों की तैयारी, शहर में बन रहे कुल 26 रैन बसेरे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही वाराणसी नगर निगम ने रैन बसेरों को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सभी रैन बसेरों को सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त आधुनिक शेल्टर होम बनाने के निर्देश दिए। इस बार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 13 स्थायी और 13 अस्थायी रैन बसेरे, कुल मिलाकर 26 रैन बसेरे बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी शेल्टर होम में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से सैनिटरी वेंडिंग मशीन, अलग-अलग शौचालय, शिशुओं के लिए दूध पिलाने का कमरा, छोटे बच्चों के लिए खिलौने और पालने, वाई-फाई इंटरनेट सुविधा, आधार कार्ड आधारित ऑटोमैटिक प्रवेश द्वार और ठंड से बचाव के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था इसके साथ ही सभी रैन बसेरों में स्वच्छ पेयजल, बिस्तर, कंबल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है।
