लखनऊ में सड़क पर मयखाने... अभियान चलाकर पुलिस ने किये चालान, नशेबाजी और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में शाम होते ही सड़क पर मयखाने और कार में बार की लगातार बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर अभियान चलाया गया। सभी जोन के डीसीपी से लेकर इंस्पेक्टर तक सड़कों पर उतरे। तिराहे-चौराहों और गलियों तक में पुलिस नजर आयी। पुलिस को देख लोग भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर सड़क पर खुले आम शराब पी रहे युवकों को पकड़ा। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि अभियान के दौरान 3073 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। खुले में नशेबाजी और हुड़दंग करने वाले 1123 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। चालान कर आगे से खुले में शराब न पीने की हिदायत देते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया। 

इस दौरान कई नाबालिग भी मिले। मॉफी मांगने पर पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया। उसके बाद अंतिम चेतावनी देकर सुपुर्द कर दिया। डीसीपी ने बताया कि सड़कों पर खुले में जाम लड़ाने और हुड़दंग करने वालों के कारण यातायात बाधित होता है। सड़क पर जाम की स्थिति हो जाती है। इस कारण यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा।

यह हुई कार्रवाई
मध्य     664   236
उत्तरी   484    115
पूर्वी   709     330
पश्चिमी  732   219
दक्षिणी  484    223
ये भी पढ़े : 
संकट के बीच राहत भरी खबर ...पटरी पर लौट रही इंडिगो एयरलाइन्स, अमौसी पर यात्रियों को दी गई रीशेड्यूल की जानकारी 


सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार