बस्ती में श्रीराम जानकी मन्दिर से मुकुट चोरी करने वाला गिरफ्तार
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक चोर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से श्रीराम जानकी मन्दिर से चोरी की गयी चांदी का मुकुट बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र में स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर से चांदी का मुकुट किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम गठित कर दिया गया था।
मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के डिडहवा चौराहे के समीप से मुखबिर की सूचना पर श्रीराम जानकी मन्दिर से मुकुट चोरी करने वाले संदीप निवासी सूअरहा थाना लालगंज को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से पांच चाँदी का मुकुट बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
