Bareilly : सीएम योगी कल आएंगे...तीन घंटे शहर में रुकेंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली में 3.05 घंटे रहेंगे। वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के साथ ही अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री आईवीआरआई में आयोजित झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाम लगभग पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

शासन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी से 2:05 बजे राजकीय वायुयान से बरेली के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3:05 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 3:10 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस सभागार के लिए कार से रवाना होंगे। सर्किट हाउस सभागार में 3:25 बजे उनका आगमन होगा। 3:25 बजे से 4:25 बजे तक मुख्यमंत्री मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

इस दौरान सरकारी योजनाओं की समीक्षा, एसआईआर की प्रगति, जिला पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा के साथ अधिकारियों की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा। बैठक के बाद कार से मुख्यमंत्री आईवीआरआई के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 4:35 बजे आईवीआरआई में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे। यहां से 4:50 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 5:05 बजे त्रिशूल पहुंचने के बाद 5:10 बजे राजकीय वायुयान से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

संबंधित समाचार