Lucknow News: लूट के विरोध में महिला की गला घोंटकर हत्या, घर में बिखरा सामान, CCTV में दिखा शॉल ओढ़े संदिग्ध
लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित यशोदपुरम सेक्टर-1 में उस समय सनसनी फैल गई, जब 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला नीलमा श्रीवास्तव की लाश उनके घर में मिली। पुलिस के अनुसार, लूट के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध करने पर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। कमरे में अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। नीलमा श्रीवास्तव मकान नंबर 129 में अकेली रहती थीं। उनके पति रमेश श्रीवास्तव की 25 साल पहले मौत हो गई थी, जबकि बेटा विभोर (सिक्योरिटी गार्ड) की 2018 में बीमारी से मौत हो गई। बहू नम्रता मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपने पिता के पास रहती हैं। घर बहू के पिता ने रिटायरमेंट के बाद खरीदा था और बेटी को दिया था, जिसमें सास नीलमा रहती थीं।
बुजुर्ग होने और बीमार रहने के कारण नीलमा खाना नहीं बना पाती थीं। वे टिफिन सर्विस से रोज दोपहर 1 बजे टिफिन मंगवाती थीं और एक रोटी अगले दिन सुबह चाय के साथ खाती थीं। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले भी एक कबाड़ी वाला बातों में फंसाकर उनके सोने के कंगन ले गया था।
बुधवार सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गले पर चोट के निशान मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने घर के पास लगे CCTV फुटेज खंगाले तो रात करीब 2:30 बजे शॉल ओढ़े एक संदिग्ध युवक के घर में जाते हुए दिखाई दिया। उसके आधार पर तलाश तेज कर दी गई है। आसपास के अन्य CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है।
