Blockbuster success के बाद आया रणवीर सिंह का रिएक्शन, दर्शकों से मिल रहे 'प्यार और सम्मान' देखकर इमोशनल हुए एक्टर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 'धुरंधर' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच तकदीर और सब्र पर विचार साझा किये है। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर तकदीर पर विचार साझा करते हुए एक पोस्ट में लिखा "तकदीर की एक बहुत खूबसूरत आदत है, कि वह वक्त आने पर बदलती है। लेकिन फिलहाल। नज़र और सब्र।" 

मोटे तौर पर अनुवाद: "तकदीर की एक बहुत अच्छी आदत है, कि वह समय आने पर बदलती है। लेकिन अभी के लिए... चौकस रहना और धैर्य।" इस बीच फिल्म धुरंधर को देश भर के दर्शकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म के दूसरे शनिवार के कलेक्शन ने 46.50 करोड़ रुपये कमाए और कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।  जिनमें पुष्पा 2 (हिंदी) (46.50 करोड़ रुपये), छावा (44.10 करोड़ रुपये), स्त्री 2 (33.80 करोड़ रुपये), और एनिमल (32.47 करोड़ रुपये) है।

दूसरे शनिवार के कलेक्शन की शीर्ष 10 सूची में अन्य फिल्मों में गदर 2 (31.07 करोड़ रुपये), जवान (30.10 करोड़ रुपये), सैयारा (27 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (हिंदी) (26.50 करोड़ रुपये), और द कश्मीर फाइल्स (24.80 करोड़ रुपये) शामिल हैं। 

फिल्म का शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन इसके प्रभावशाली दो-हफ़्ते के कुल कलेक्शन में भी दिखता है। आदित्य धर निर्देशित, धुरंधर हमज़ा की कहानी है, जो एक भारतीय जासूस है जो रहमान डकैत के गैंग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों सहित वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष का एक नाटकीय चित्रण पेश करती है। 

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं। धुरंधर ने जम्मू-कश्मीर के कई केन्द्रों पर हाउसफुल शो किए हैं, जिनमें शोपियां और पुलवामा जैसे छोटे शहर भी शामिल हैं। फिल्म का सीक्वल, 'धुरंधर पार्ट टू', 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगा। 

ये भी पढ़े : 
गुस्सा किस पर निकालू... इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर मिस हुआ इवेंट, तो अनुपम खेर बोले 'अब काशी घूमेंगे'

संबंधित समाचार